दारू छोड़ने के 4 दिन बाद क्या क्या होता है

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Boldsky 

हम सभी जानते हैं कि शराब हमारे सेहत के लिए कितनी हानिकारक है और कैसे छोड़ पाना लगभग हमारे लिए मुश्किल होता है।

Image Credit: NavBharatTimes

लेकिन जब हम दारू का 4 दिनों तक सेवन नहीं करते तो हमारा शरीर किस प्रकार से रिजेक्ट करता है, आइए जानते हैं।

Image Credit: Zee News

दारू छोड़ने के 4 दिन बाद हैंगओवर के साथ ही साथ डिटॉक्स और भूख भी बढ़ जाना आम बात है।

Image Credit: Health

दारू छोड़ते ही हमारे शरीर में लिवर एक्स्ट्रा डिटॉक्स मोड में आ जाता है जिससे ब्लड में से एल्कोहल को साफ किया जा सके।

Image Credit: Detox water

शरीर में पेनक्रियाज भी अधिक मात्रा में इंसुलिन सेक्रेशन करती है जिससे हमारी भूख बढ़ती है।

Image Credit: News18

दारू छोड़ने के बाद व्यक्ति की सोचने समझने की क्षमता बढ़ जाती है जिससे याददाश्त मजबूत होता है।

Image Credit: BetterUp

दारू छोड़ते ही हमारे शरीर का वजन नॉर्मल हो जाता है और थकान भी महसूस होता है जिससे अच्छी नींद भी आती है।

Image Credit: BetterUp

दारू छोड़ते ही हमारे शरीर में विटामिन सी की मात्रा बढ़ जाती है जिससे चेहरे पर ग्लो आता है और आप भी अब देखते हैं।

Image Credit: Vogue India

Next: शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे 

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।