3rd और 2nd AC कोच में क्या अंतर होता है

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google

भारत में रेलवे नेटवर्क लगभग हर राज्य मैं फैला है और ज्यादातर लोग रेल का इस्तेमाल कर एक जगह से दूसरी जगह जाना पसंद करते है।

Image Credit: Shutterstock

रेल में अलग अलग कोच देखने को मिलते है जिनमे जनरल कोच, फर्स्ट ऐसी, सेकंड ऐसी और थर्ड ऐसी कोच शामिल है।

Image Credit: Google

सेकंड ऐसी में थर्ड ऐसी के मुकाबले कम लोग ट्रैवल करना पसंद करते है और इसकी टिकट थर्ड ऐसी से कम पैसों की होती है।

Image Credit: The Financial Express

थर्ड ऐसी में सेकंड ऐसी के मुकाबले कम सुविधाएं मिलती है, और साथ ही इसमें मिडिल बर्थ नही होता है।

Image Credit: Times of India

थर्ड ऐसी मैं एक कंपार्टमेंट मैं आठ लोगो के बैठने की जगह होती है वही सेकंड ऐसी में एक कंपार्टमेंट में केवल छह लोग बैठ कर जा सकते है।

Image Credit: Quora

अगर आप आरामदायक सफर चाहते है तो आपको सेकंड ऐसी में जाना चाहिए, इसमें थर्ड ऐसी के मुकाबले ज्यादा आरामदायक सीट होती है।

Image Credit: Quora

दोनो ही कोचो में खाने की सुविधाएं लगभग एक जैसी मिलती है लेकिन सेकंड ऐसी में एक्स्ट्रा खाना लेने के अतिरिक्त पैसे भी देने पड़ते।

Image Credit: Quora

Next: शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे 

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।