बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने किया माइंड रीडर सुहानी पर पलटवार

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Getty Images

पिछले कई दिनों से बागेश्वर धाम वाले बाबा यानी कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में बने हुए हैं। 

Image Credit: Google

बाबा धीरेंद्र दावा करते हैं कि उनके द्वारा पर्चे पर लिखी गई बातें सौ फीसदी सत्य होती हैं। 

Image Credit: Google

नागपुर में हुई घटना के बाद बड़े टीवी चैनल बाबा के दरबार में पहुंचे और सच्चाई की पड़ताल करने लगे। 

Image Credit: Google

वहीं इसी दौरान बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तुलना माइंड रीडर सुहानी से की जाने लगी।

Image Credit: Google

कई बड़े चैनलों ने भी सुहानी को राष्ट्रीय मंच प्रदान किया। हालांकि जब इस तुलना पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया,

Image Credit: Google

तो उन्होंने कहा कि कांच और मणी में अंतर होता है। उन्होंने बताया कि कांच मणी से ज्यादा चमकदार तो हो सकता है,

Image Credit: Google

परंतु चमत्कार नहीं कर सकता। मन की बातें लॉजिकल ट्रिक के जरिए एक से दो लोग बता सकते हैं, तुक्का लगा सकते हैं।

Image Credit: Google

इसके बाद उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम में रोज हजारों लोगों के पर्चें बनते हैं और सभी के मन की बात पर्ची पर पहले ही लिख दी जाती हैं।

Image Credit: Google

जो कि शत प्रतिशत सत्य होती हैं। बाबा बिना देखे ही व्यक्ति की दिकत को पर्चे पर लिख देते है वही सुहानी को ये करने के समय लगता है। पूरा पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit: Google