ब्लेड के बीच में ऐसा डिजाइन क्यों बनाया जाता है
By Yash Choudhary
www.hindimesikho.in
Image Credit: Google
आपने ब्लेड के बीच में एक खास डिजाइन देखी होगी, पर आप जानते हैं कि आखिर ये क्यों बनी होती है।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
बता दें कि जिलेट कंपनी के संस्थापक किंग कैंप जिलेट ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर ब्लेड का डिजाइन बनाया था।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
उस वक्त 1991 में जब ब्लेड बना, तो उसे किंग कैंप जिलेट द्वारा पेटेंट कराके वर्ष 1904 में उत्पादन शुरू कर दिया गया।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
जिस समय ब्लेड बनता था, उस समय ब्लेड को रेजर में फिट करने के लिए बोल्ट का इस्तेमाल करना पड़ता था।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
जितनी भी नई कम्पनियां आई उन्होंने उसके बाद ब्लेड की वही डिजाइन कॉपी करके मार्केट में बेचना शुरू कर दिया।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
1904 में उस वक्त कंपनी द्वारा उस डिजाइन के पहली बार कुल 165 ब्लेड ही बनाए गए थे।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
तबसे उसी डिजाइन के रेजर भी बनने लगे, तो उनमें ब्लेड फिट करने के ब्लेड को वही डिजाइन देनी पड़ी।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
रेजर से पहले सेविंग के लिए उस्तरे का ही इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन वो सबके इस्तेमाल के लिए हानिकारक था।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।
NEXT:
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया माइंड रीडर सुहानी शाह पर पलटवार
पढ़ने के लिए क्लिक करें