Bigg Boss 16 Winner And Rapper MC Stan के बारे में जानकारी

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google

प्रसिद्ध TV शो बिग बॉस के बारे में तो आपने सुना होगा, इसी की सीरीज बिग बॉस -16 के विजेता बने है MC स्टेन।

Image Credit: Google

MC स्टेन पुणे, महाराष्ट्र, से बिलोंग करते है, ये भारत के नए हिप-हॉप और रैप संगीतकारों में से एक है।

Image Credit: Google

MC स्टेन का जन्म 30 अगस्त 1999 में हुआ था, इनका वास्तविक नाम अल्ताफ तडवी या अल्ताफ शेख है।

Image Credit: Google

MC स्टेन अभी तक अविवाहित है लेकिन 2022 में ये अपनी गर्लफ्रैंड अजुमा शेख के कारण विवादों में आये थे।

Image Credit: Google

हाल ही में MC स्टेन ने भारतीय रियलिटी TV शो "बिगबॉस 16" में ट्रॉफी, 3280000 रुपये और एक कार जीती है।

Image Credit: Google

बिग बॉस सीजन 16 की प्रीमियर रात को MC स्टेन ने 70 लाख रुपये की ज्वेलरी पहन रखी थी।

Image Credit: Google

2023 में MC स्टेन की टोटल नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर है यानि 2 अरब 48 करोड़ 21 लाख 8 हजार 500 रुपये है।

Image Credit: Google

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे। 

NEXT: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया माइंड रीडर सुहानी शाह पर पलटवार