अंकुर वारिकू और चेतन भगत के नाम पर हुई बड़ी ठगी

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Social Media

भारत मैं जाने माने लोगो का नाम इस्तेमाल कर ठगी करने का बहुत से मामले सामने आते रहे है।

Image Credit: NCSC.gov

अमिताभ बच्चन की आवाज का इस्तेमाल कर ठगी करना ऐसे ही मामलो मैं से एक है, हालाकि हाल ही मैं अंकुर वारिकू और चेतन भगत के नाम पर भी ठगी की गई है।

Image Credit: Creative Bijoy

अंकुर वारिकू एक राइटर होने के साथ साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी है और चेतन भगत अपने उपन्यासों की वजह से जाने जाते हें।

Image Credit: Google

बताया जा रहा है की ग्रेटर नोएडा मैं एक्सपो सेंटर एंड मार्ट मैं एक शार्क टैंक से मिलता जुलता सम्मेलन कराया जाने वाला था।

Image Credit: Google

इस सम्मेलन का प्रचार एमबीए चाय वाला के साथ साथ बहुत से अन्य सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने किया।

Image Credit: Google

इस सम्मेलन की टिकट की कीमत पांच से पंद्रह हजार तक की थी, और इस सम्मेलन मैं ऐलान मस्क, नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी, आदि लोगो के शामिल होने की बात की थी।

Image Credit: Google

सम्मेलन पर पहुंचे लोगो ने इन मैं से किसी भी व्यक्ति को वहा नही देखा, जिसके चलते बड़ा हंगामा हुआ और मौके पर पुलिस भी पहुंची।]

Image Credit: Naiduniya

Next: शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे 

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।