By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: ABP News
अरमान मालिक अपने लाइफस्टाइल व्लाग के कारण यूट्यूब और सोशल मीडिया पर छाए रहते है।
Image Credit: Ananda Bazar
हाल ही मैं उनकी दूसरी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है, जिसके कारण अरमान काफी खुश नजर आ रहे है।
Image Credit: Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार अरमान में अपने बेटे का नाम जैद मालिक रखा है, साथ ही मैं वे बेटे के स्वागत मैं जिम भी खोल रहे है।
Image Credit: Zee News
यूट्यूबर अरमान ने यह जिम अपने घर की छत पर खोला है, और इसकी फीस काफी ज्यादा बताई जा रही है।
Image Credit: Instagram
खबरों की माने तो इस जिम की फीस एक लाख रुपिए होगी, जिम करने वाले लोगो को अरमान खुद ट्रेनिंग देंगे।
Image Credit: Youtube
ट्रेनिंग के साथ साथ डाइट के लिए पायल, जो की अरमान की पहली पत्नी है वो आपको गाइड करेंगी।
Image Credit: Google
अरमान मलिक ने ये भी बताया कि वो इस जिम से कमाए पैसों को अलग-अलग जगहों पर डोनेट करेंगे।
Image Credit: Google