5 प्रमुख संकेत जो बताते हैं कि आप एक तरफा दोस्ती में हैं

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: NPR

अच्छे दोस्त हमारी जिंदगी मैं खुशियां लाकर हमारी जिंदगी को आसान बनाते है, इसी कारण आपका एक अच्छा दोस्त होना जरूरी है।

Image Credit: India.com

दोस्ती की शुरुआत मैं अक्सर हम जिंदगी भर साथ निभाने की बाते करते है हालाकि बहुत सी बार आपकी दोस्ती एक तरफा दोस्ती भी बन जाती है।

Image Credit: YouTube

अगर आप दोस्ती मैं है और दोस्ती के इस रिश्ते मैं आप ही हमेशा अपने दोस्त से गलती होने या न होने पर भी माफी मांगते है तो यह एक तरफा दोस्ती का पहला संकेत है।

Image Credit: Good Morning imagr

वैसे तो दोस्त साथ बैठ कर अलग अलग चीजे प्लान करते है, हालाकि एक ही दोस्त के द्वारा प्लानिंग करना एक तरफा दोस्ती का संकेत है।

Image Credit: GentlemanQuotes.com

आपने दोस्त के व्यवहार पर ध्यान देकर आप आसानी से बता सकते है की आप एक तरफा दोस्ती मैं है या नही।

Image Credit: Telugu Bucket

माना जाता है की अच्छी बातचीत से दोस्ती अच्छी होती है, अगर आप और आपका दोस्त अच्छी बातचीत नहीं करते तो यह भी एक तरफा दोस्ती का संकेत है।

Image Credit: UNsplash

दोस्ती को लेकर सुरक्षित महसूस न करना भी एक तरफा दोस्ती होने का एक बड़ा संकेत है।

Image Credit: Google

Next: शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे 

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।