ये है, पेट की चर्बी दूर करने के लिए योगासन

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: NDTV.in

पवनमुक्तासन: यह आसन पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है और पाचन को सुधारता है।

Image Credit: Pinterest

नौकासन: यह आसन पेट की चर्बी को घटाने में मदद करता है और कमर को मजबूत बनाता है।

Image Credit: HealthUnbox

धनुरासन: यह आसन पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है और पाचन को बेहतर बनाता है।

Image Credit: Arhanta Yoga

उड़ासन: यह आसन पेट की चर्बी को घटाने में मदद करता है और पेट के आसपास की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।

Image Credit: Freepik

पश्चिमोत्तानासन: यह आसन पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है और पाचन को सुधारता है।

Image Credit: Arhanta Yoga

भुजंगासन: यह आसन पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है और पीठ को मजबूत बनाता है।

Image Credit: Rishikesh Ashtanga Yoga School

हलासन: यह आसन पेट की चर्बी को घटाने में मदद करता है और पाचन को सुधारता है।

Image Credit: Yoga Journal

आर्द्धमत्स्येन्द्रासन: यह आसन पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है और कमर को मजबूत बनाता है

Image Credit: Yogateket

Next: रात को सोते समय चेहरे पर क्या लगाएं जिससे चेहरे पर निखार आ जाए, क्लिक करके जाने

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।