By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google
आपको बता दें कि जब कोई अंतरिक्ष में यात्रा करता है तो उसे पृथ्वी नीला और अंतरिक्ष काला दिखाई देता है।
Image Credit: Google
यह असल में आवक प्रकाश (incoming light) के तरल (liquid) पारदर्शिता (refraction) के कारण होता है।
Image Credit: Google
पृथ्वी पर हमारे आस-पास वायुमण्डल उपस्थित होता है। वायुमण्डल में वायु धुंधला होता है जो प्रकाश को फैलाता है।
जब प्रकाश वायुमण्डल से गुजरता है तो उसमें कुछ रंगों की किरणें पृथ्वी की सतह से टकराकर टिक जाती हैं जो हमें नीला दिखाई देता है।
वहीं, अंतरिक्ष में वायुमंडल नहीं है, जिससे प्रकाश सीधे आकाशगंगा की ओर जाता है। आकाशगंगा भी काली दिखाई देती है क्योंकि अंतरिक्ष में ज्यादा रोशनी नहीं है।
अंतरिक्ष में दूर तक कुछ नहीं होता है, इसलिए वह काला दिखता है। इस तरह, अंतरिक्ष यात्री को पृथ्वी नीली और अंतरिक्ष काला दिखता है।