कौन सा श्लोक लिखा होता है IPL की ट्रॉफी पर

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Pinterest

IPL की शुरुआत 1 मार्च से हो रही है और हर ट्रॉफी की तरह इस ट्रॉफी पर भी संस्कृत में कुछ लिखा गया है।

Image Credit: Pinterest

ट्रॉफी पर संस्कृत में क्या लिखा है इसकी जानकारी IPL में खेलने वाले खिलाड़ियों तक को नहीं पता।

Image Credit: Google

 IPL बोर्ड मैंबर्स का कहना है ये जो संस्कृत में लिखा है, वह सीजन वन से ही लिखा जाता है।

Image Credit: Pinterest

हालांकि अन्य धर्मों के लोग इस विषय पर तरह-तरह की बातें भी करते हैं कि आखिर ट्रॉफी पर संस्कृत भाषा का ही प्रयोग क्यों किया गया है।

Image Credit: Google

जानकारों का कहना है IPL की ट्रॉफी पर लिखे संस्कृत भाषा का अलग ही महत्व होता है।

Image Credit: Pinterest

आपको बता दें कि ट्रॉफी पर संस्कृत भाषा में श्लोक लिखा है जिसका नाता टूर्नामेंट और खिलाड़ियों से हैं।

Image Credit: Pinterest

इस सुनहरे ट्रॉफी पर संस्कृत में "यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति" (Yatra Pratibha Avsara Prapnotihi) लिखा है।

Image Credit: Pinterest

 इस संस्कृत में लिखे श्लोक का अर्थ ये है -"जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है"।

Image Credit: loksatta

Next: जानिए आईपीएल 2023 में किन तेज गेंदबाजों का दिखेगा जलवा, जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे 

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।