By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: ESPNcricinfo
अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे है, और वो भी अब क्रिकेट मैं डेब्यू कर चुके है।
Image Credit: MensXP
आईपीएल 2023 मैं अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू किया हालाकि उन्हें आईपीएल 2021 और 2022 मैं को ऑक्शन मैं खरीद लिया गया था।
Image Credit: Khabariexpress.in
अब तक अर्जुन तेंदुलकर दो आईपीएल मैचों मैं खेल चुके है, और लास्ट मैच मैं आखरी विकेट लेने के चलते सुर्खियों मैं है।
Image Credit: India.com
शानदार बॉलिंग के चलते अर्जुन तेंदुलकर को ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्हें तारीफे मिल रही है।
Image Credit: Onmanorama
वीरेंद्र सहवाग ने कहा अर्जुन को अच्छा करते देख काफी खुशी हुई, और कहा सचिन पाजी को एक गौरवान्वित पिता है, इसी के साथ उन्होंने अर्जुन को आशीर्वाद दिया।
Image Credit: Firstpost
मोहम्मद कैफ ने भी अर्जुन के सफल कैरियर की कामना करते हुए कहा, अर्जुन कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे और अपना पहला विकेट लिए।
Image Credit: Getty images
Image Credit: Google