जानिये कैसे किया जाता है नए बच्चे का स्वागत

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google

अगर आपके घर में एक नया मेहमान आने वाला है, तो उसके स्वागत के लिए कुछ बेहद खास तैयारियां करें।

Image Credit: HT

 नए बच्चे का घर में आने से पहले स्वागत के लिए घर को पूरी तरफ सजा लें, हो सके तो फूलों का इस्तेमाल जरूर करें।

Image Credit: Vinu's Images

केयर बास्केट - वहीं नए बच्चे के लिए आप केयर बास्केट बनाकर उसमें बेबी स्लिपवियर, लंगोट, नैपकिन आदि सामान रख सकते हैं।

Image Credit: Infomedia

 वेलकम होम कार्ड - नए बच्चे का वेलकम करने के लिए वेलकम कार्ड बनाकर भी उसका डिस्प्ले या लगाकर उस पर वेलकम मैसेज लिखवा सकते हैं। 

Image Credit: Flipcart

 मोमेंट करें कैप्चर - नए बच्चे के घर में आने पर उन खूबसूरत पलों को फोटो या वीडियो के माध्यम से रिकॉर्ड करें।

Image Credit: Infomedia

बनाएं सरसों का तकिया - घर में नए बच्चे के आने के बाद उसको सोने के लिए सरसों के दानों का तकिया बनाएं, इसका वैज्ञानिक फैक्ट भी है।

Image Credit: MomJunction

किनारों को करें चिकना - घर में नए बच्चे के आने के बाद फर्नीचर के किनारों को चिकना कर देना बेहद आवश्यक है।

Image Credit: Amazon India

बच्चे को स्वैडल करें - बच्चे को स्वैडल करना चाहिए, इससे  बच्चे को गर्माहट मिलती है और बच्चे को नींद अच्छी आती है।

Image Credit: Amazon India