Virat Kohli ने वृंदावन से आते ही जड़ दिए 100 रन 

By Yash Choudhary 09 January 2023 www.hindimesikho.in

Image Credit: Disney+Hotstar

जी हां, वृंदावन से आते ही विराट कोहली ने आज के वनडे मैच में महज 87 गेंदो में 113 रन बना डाले।

Image Credit: Disney+Hotstar

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने अपना 45वां वनडे शतक लगाया।

Image Credit: Disney+Hotstar

हालांकि इस मैच में विराट कोहली को 2 जीवनदान मिले, जिसकी वजह से यह शतक संभव हो सका।

Image Credit: Disney+Hotstar

भारत ने 67 रनों से यह मैच जीत लिया, विराट कोहली ने मैच में 12 चौके और 1 छक्का लगाया।

Image Credit: Disney+Hotstar

48 वे ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली Rajitha की बाल पर कैच आउट हो गए। 

Image Credit: Disney+Hotstar

विराट कोहली ने मैच में कुल 87 गेंदें खेली और 113 रन बनाए, यह उनका 73वां शतक है।

Image Credit: Disney+Hotstar

इस मैच में रोहित शर्मा ने 83 और शुभमन गिल ने 70 रन बनाए और विराट ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

Image Credit: Disney+Hotstar

दोस्तों अगर यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी के बारे में जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे।  

Arrow