ये है भारत के टॉप 7 बोर्डिंग स्कूल,जहां भारत के ही नही विदेशियों के बच्चे भी पढ़ते है-

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Doon School

लारेंस स्कूल- लारेंस स्कूल एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूल में से एक है । उमर अब्दुल्ला, मेनका गांधी, प्रीति जिंटा इस स्कूल के पूर्व छात्र है।

Image Credit: Edustoke

मोंटफोर्ट स्कूल- यह तमिलनाडु में स्थित है, और इसमें लड़के व लड़कियों दोनों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जाती है।

Image Credit: RaipurMontfort

द दून स्कूल :- देहरादून में स्थित इस बोर्डिंग स्कूल ने कई सफल नेता दिए है। इसकी शुरुआत 1935 में हुई थी

Image Credit: Dreamstime

वेल्हम गर्ल्स स्कूल:- यह लड़कियो के लिए भारत मे सबसे बढ़िया स्कूलों में से एक है, इसकी स्थापना 1957 में हुई थी।

Image Credit: Google

शेरवुड कॉलेज नैनीताल:- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने यही से ग्रेजुएशन की थी, इसकी सालाना फी 620000 है।

Image Credit: Edustoke

न्यू एरा हाई स्कूल:- यह एक इंटरनेशनल स्कूल है जिसकी स्थापना 1945 में कई गयी थी, इसकी Fees 13250000 है।

Image Credit: Google

मसूरी इंटरनेशनल स्कूल:- मसूरी में स्थित इस स्कूल की स्थापना 1984 में कई गयी थी। इसने कई खिताब भी अपने नाम किये है।

Image Credit: Edustoke

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे। 

NEXT: बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता के क्यों दीवाना है इतने लोग और जेठालाल