By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Stylecraze
प्याज के गुण: प्याज में पोषक तत्व, विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद होते हैं।
Image Credit: Amarujala
बालों के रोगों का उपचार: प्याज का रस बालों के बीमारियों जैसे बालों का झड़ना, रूसी, और खुजली के इलाज में मदद करता है।
Image Credit: Navbharat Times
बालों का पोषण: प्याज में मौजूद पोषक तत्व बालों को पोषित करके उन्हें मजबूत और चमकदार बनाते हैं।
Image Credit: OnlyMyHealth
सूखे बालों को ठीक करें: प्याज का रस सूखे और बेजान बालों को मुलायम, मजबूत और चमकदार बनाता है।
Image Credit: नन्हिसोनिया हिन्दी ब्लॉग
मस्तिष्क की स्वास्थ्य: प्याज में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स मस्तिष्क के स्वास्थ्य को बढ़ाते हैं और बालों की ग्रोथ को संवारते हैं।
Image Credit: Patrika
रूसी का इलाज: प्याज का रस रूसी को कम करने में मदद करता है और स्कैल्प को स्वच्छ और स्वस्थ रखता है।
Image Credit: inStyle
बालों की मालिश: प्याज का रस मसाज तेल के साथ मिलाकर बालों की मालिश करने से उन्हें मजबूती और चमक देता है।
Image Credit: MyUpchar
प्रयोग करने का तरीका: प्याज का रस बालों पर लगाने के लिए उसे मिक्सर में पीसकर निकालें और फिर इसे बालों पर मलें। इसे 30-40 मिनट तक लगाएं और फिर ध्यान से धो लें।
Image Credit: HerZindagi