By Yash Choudharywww.hindimesikho.inImage Credit: Healthdirect
पित्त की थैली हमारे शरीर का एक ऐसा ऑर्गन है जिसे निकालने के बाद भी इंसान जीवित रह सकता है।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
बहुत सी बीमारियों के चलते पित्त की थैली को निकल दिया जाता है, जिनमे से एक है पित्त की थैली मैं पथरी।
Image Credit: HealthGrades
Image Credit: HealthGrades
हालाकि पित्त की थैली के हटाए जाने पर आपको आपके शरीर मैं बहुत से बदलाव नजर आ सकते है, साथ ही निम्नलिखत नुकसान भी हो सकते है।
किसी भी सर्जरी के बाद बुखार जैसी समस्या अक्सर देखने को मिलती है, पित्त की थैली निकलवाने के बाद आप भी बुखार महसूस कर सकते है।
पित्त की थैली निकालने के बाद आपको खाना पचाने में मुसीबत हो सकती है, ऐसा इसलिए क्योंकि पित्त की थैली मैं बहुत से रसायन होते है जो खाना पचाने मैं मदद करते है।
अक्सर लोग पित्त की थैली निकालने के बाद पेन किलर लेते है जिसके कारण कब्ज होना आम है।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
अगर आप पित्त की थैली निकलवा लेते है तो इसके बाद अधिकतर समय आपको ऐसा लगेगा जैसे आप बीमार है।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
बहुत से लोग अपने पित्ताशय की थैली को हटाने के बाद ज्यादातर समय थका हुआ महसूस करते हैं।