सेक्स संबंधी स्वस्थता और जागरूकता: यौन समस्याओं से निपटने के तरीके

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Lokmat News Hindi

खुशहाल जीवन जीने के लिए आपको अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ के साथ साथ सेक्सुअल हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए।

Image Credit: Navbharat Times

सेक्सुअल हेल्थ को ठीक रखने के लिए अल्कोहल सिगरेट या अन्य तरह के नशे से दूरी बनाई जानी चाहिए।

Image Credit: Boldsky Hindi

भोजन में ड्राई फ्रूट्स, फलों, हरी सब्जियां और ज्यादा प्रोटीन वाली चीजों को शामिल किया जाना चाहिए।

Image Credit: Daily Bruin

एक्सरसाइज करना भी फिजिकल हेल्थ के साथ साथ मेंटल और सेक्सुअल हेल्थ को ठीक करता है।

Image Credit: National Today

एसटीडी (सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज) से बचना भी जरूरी है इसके लिए कंडोम का इस्तेमाल करें।

Image Credit: Femina.in

हम अक्सर काम के बोझ के कारण स्ट्रेस में रहते है, समय पर सारे काम पूरे करे और स्ट्रेस से बचे।

Image Credit: NDTV.in

समय समय पर एसटीडी या अन्य तरह की जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए समय समय पर जांच कराए।

Image Credit: Boldsky Hindi

सेक्स संबंधी स्वस्थता के लिए शरीर के अलग अलग भागों की सफाई भी जरूरी है, जिसके लिए आपको सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए।

Image Credit: Navbharat Times

Next: पुरुषों की कमजोरी कैसे दूर करें: विभिन्न उपाय और घरेलू नुस्खे, क्लिक करके जाने

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।