जलन और पेट में असहजता से छुटकारा पाएं: एसिडिटी के घरेलू उपचार

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Punjab Kesari

पेट में एसिड बढ़ने से एसिडिटी जैसी समस्या पैदा होती है, एसिडिटी के लिए आप बताए गए घरेलू उपचारों का इस्तेमाल कर सकते है।

Image Credit: 1MG

छांछ हमारे घरों में अक्सर मौजूद रहती है खाने के साथ या खाने के बाद मैं छांछ पीने से आप एसिडिटी से बच सकते है।

Image Credit: Navbharat Times

आंवला और काले नमक को मिलाकर खाने से या अमल पाउडर को गरम पानी के साथ पीने से भी एसिडिटी से राहत मिलती है।

Image Credit: News18 Hindi

अदरक खाने के बहुत से फायदे होते है, यह शरीर के अंदर और बाहर की सभी बीमारियों को जड़ से खत्म करने का काम करता है।

Image Credit: Hindustan

दूध पीने के बहुत से फायदे है, बहुत से लोग इसे एसिडिटी कम करने के लिए भी फायदेमंद मानते है।

Image Credit: iDiva

पुदीने या तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल भी एसिडिटी को कम करने के लिए फायदेमंद होता है।

Image Credit: Hari Bhoomi

लोंग में बहुत से गुण पाए जाते है, लोंग चबाने से दांत सर्द के साथ साथ एसिडिटी भी खत्म हो जाती है।

Image Credit: Amarujala

दालचीनी के पाउडर को पानी में उबालकर दिन में चार से पांच बार पीने से भी एसिडिटी कम होती है।

Image Credit: News18 Hindi