Akhilesh-Yogi जिस Atiq Ahmad पर भिड़े, उसकी असली कहानी क्या है

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google

उत्तरप्रदेश की सियासत में राजूपाल हत्याकांड के गवाह की हत्या के बाद एक अलग ही द्वंद छीड़ा हुआ है।

Image Credit: Google

दरअसल राजूपाल की हत्या के अपराधों में अहमदाबाद जेल में बन्द अतीक अहमद से यह द्वंद जुड़ा हुआ है।

Image Credit: Google

आइए जानते है, कौन है  गैंगस्टर से नेता बना अतीक अहमद  जिसपर 100 से अधिक मामले दर्ज है। 

Image Credit: Dainik Bhaskar

अतीक अहमद का जन्म  हाजी फिरोज अहमद के घर 10 अगस्त 1962 को  उत्तरप्रदेश प्रयागराज में हुआ था।

Image Credit: Google

अतीक अहमद पर उमेश पाल हत्याकांड से लेकर 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है, जो 2019 से साबरमती जेल में बंद है।

Image Credit: Google

अतीक की आपराधिक कहानी एक हत्या के आरोप में 1979 से शुरू हुई थी, इसके 10 साल बाद इसने राजनीति में कदम रखा।

Image Credit: Google

1989, 1991, 1993 के चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इलाहाबाद पश्चिम सीट से जीत दर्ज की।

Image Credit: Google

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद ने अपना दल, समाजवादी पार्टी, AIMIM  और निर्दलीय रूप के कई चुनाव लड़े।

Image Credit: Google