इस तरह से करें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन
By Yash Choudhary
www.hindimesikho.in
Image Credit: PMUY
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में मुफ्त गैस कनेक्शन के साथ पहला सिलेंडर और उसका रिफिल भी मुफ्त मिलेगा।
Image Credit: PMUY
Image Credit: PMUY
ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाएं।
Image Credit: PMUY
Image Credit: PMUY
आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। फिर जो गैस कनेक्शन आप लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
Image Credit: PMUY
Image Credit: PMUY
अगले पेज पर ये बताएं कि आप उज्जवला योजना से गैस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, फिर नजदीकी डीलर को सर्च करें।
Image Credit: PMUY
Image Credit: PMUY
ये लिंक आपको गैस कंपनी की वेबसाइट पर ले जाएगा। यहां पर आपको अपना मोबाईल नम्बर डालकर वेरिफाई करना होगा।
Image Credit: PMUY
Image Credit: PMUY
इसके पश्चात आपको अपना नाम, मोबाईल नम्बर, एड्रेस जैसी मूलभूत जानकारियां बताई गई जगह पर सही से भरनी हैं।
Image Credit: PMUY
Image Credit: PMUY
इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज़ जैसे एक फोटो, राशन कार्ड, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ आदि की प्रति अपलोड करनी है।
Image Credit: PMUY
Image Credit: PMUY
इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है। जानकारी के सत्यापित होने के बाद हफ्ते भर में आपको कनेक्शन मिल जाएगा।
Image Credit: PMUY
Image Credit: PMUY
Learn more