OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल की पत्नी गीतांशा सूद क्या करती है

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Times Now

ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने हाल ही में गीतांशा सूद से शादी कर ली, जिसके बाद दोनों काफी सुर्खियों में हैं।

Image Credit: Google

OYO के फाउंडर सबसे कम उम्र में अरबपति बनने वाले रितेश अग्रवाल के बारे में तो आप जानते होंगे लेकिन गीतांशा सूद के बारे में नहीं।

Image Credit: NewsTrend

आपको बता दें कि गीतांशा सूद उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से हैं, लखनऊ ही उनका जन्मस्थान है। 

Image Credit: Mint

हालांकि रितेश अग्रवाल और गीतांशा सूद एक दूसरे से कैसे मिले इसको लेकर अभी कोई भी खुलासा सामने नहीं आया है।

Image Credit: Google

गीतांशा सूद उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में रजिस्‍टर्ड एक कंपनी फार्मेशन वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्‍टर भी हैं। 

Image Credit: Linkdin

बता दें कि फार्मेशन वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का गीतांशा सूद के साथ कुहुक सूद भी डायरेक्टर हैं। 

Image Credit: Google

गीतांशा सूद की अधिकृत पूंजी की बात करें तो इस कंपनी की अधिकृत पूंजी एक लाख और चुकता पूंजी भी 1 लाख रुपये है।

Image Credit: Google

बता दें कि गीतांशा सूद की यह कंपनी 22 अगस्त 2020 को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, कानपुर से पंजीकृत हुई थी। 

Image Credit: Google

ज्ञात हो कि रितेश अग्रवाल और गीतांशा सूद ने 7 मार्च को दिल्ली के ताज पैलेस में शादी का रिसेप्शन ऑर्गनाइज किया था।

Image Credit: Google

स्टोरी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे

दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें