ये है दुनिया में ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google

सचिन तेंदुलकर के पास 463 मैचों में 18,426 रनों के साथ सबसे अधिक ODI में रन बनाने का रिकॉर्ड है।

Image Credit: Google

कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 14,234 रन बनाए, जिससे वह दूसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

Image Credit: WikiPedia

इस सूची में सबसे तीसरे नम्बर पर रिकी पोंटिंग है। जो 375 मैचों में 13,704 रन  बनाने में सफल हुए है।

Image Credit: Google

सनथ जयसूर्या चौथे बल्लेबाज है जिन्होंने ODI में सबसे अधिक रन बनाए है। जयसूर्या  ने 445 मैचों में 13,430 रन अर्जित किये है।

Image Credit: News18

इस सूची में पांचवे स्थान पर क्रिकेट किंग कहे जाने वाले विराट कोहली हैं, जिन्होंने 254 मैचों में 12,809 रन बनाए हैं।

Image Credit: Getty Images

महेला जयवर्धने ने 448 मैचों में 12,650 रन बनाए, जिससे वह दुनिया के छठवें सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

Image Credit: WikiPedia

सातवे स्थान पर पाकिस्तानी बल्लेबाज इंजमाम उल हक है, जिन्होंने 378 मैचों में 11739 रन स्कोर किये है।

Image Credit: WikiPedia

अफ्रीकी बैट्समैन जैक्स कैलिस ने 328 मैचों में कुल 11579 रन स्कोर किये है, जिससे वह इस सूची में 8वे स्थान पर आते है।

Image Credit: ESPN

स्टोरी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे

दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें