Nepal Plane Crash Live Update

By Yash Choudhary 14 January 2023 www.hindimesikho.in

Image Credit: AI Jazeera

दोस्तों नेपाल में एक और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, यह विमान आज दोपहर काठमांडू से पोखरा जा रहा था।

Image Credit: Mint

बताया जा रहा है कि ये येती एयरलाइंस का विमान था जिसमें 68 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे।

Image Credit: The Guardian

मित्रों, नेपाल के लोगों के लिए यह बहुत ही दुखद घटना है, यह घटना आज दोपहर को हुई।

Image Credit: The Times Of Israel

विमान में सफर कर रहे 68 यात्रियों और चालक दल के 4 सदस्यों में से सिर्फ 40 लोगों के बचने की खबर है।

Image Credit: Nepal Times

यति एयरलाइंस का यह विमान क्यों दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है।

Image Credit: Dawn

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस विमान में भारत के 4 लोग भी सफर कर रहे थे, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

Image Credit: Newyork Times

दोस्तों ऐसी ही जानकारी के लिए इस स्टोरी को लाइक और शेयर जरूर करे।