ये है वो दवाएं जो किडनी खराब कर सकती हैं, कहीं आप तो नहीं ले रहे

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Live Science

नित्रोफ्यूरांटोइन (Nitrofurantoin): यह जठरांग क्षति, मूत्रमार्ग संक्रमण और अन्य गंभीर किडनी संबंधी समस्याओं का कारण बन सकती है।

Image Credit: Patrika

ईबुप्रोफेन (Ibuprofen): इस एंटी-इंफ्लामेटरी दवा का अधिक सेवन किडनी संबंधी नुकसान कर सकता है और गुर्दे की क्षति के लिए जोखिम बढ़ा सकता है।

Image Credit: Redcliff Labs

लिथियम (Lithium): यह मनोरोग रोगों के उपचार में उपयोग होती है, लेकिन अधिक मात्रा में इसका सेवन किडनी की क्षमता को प्रभावित करके किडनी संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है।

Image Credit: Zee News

एस्पिरिन (Aspirin): इसका अधिक सेवन रक्तचाप को बढ़ा सकता है और अक्सर उच्च रक्तचाप के मरीजों की किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है।

Image Credit: Patrika

एसिटामिनोफेन (Acetaminophen): इस दवा का अधिक सेवन किडनी संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है और किडनी की स्थिति को और खराब कर सकता है।

Image Credit: Britannca

एंजाइम (Enzymes): कुछ एंजाइम दवाओं का अधिक सेवन किडनी को अत्यधिक बोझ पहुंचा सकता है और इसके कारण किडनी संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

Image Credit: Dharma Kidney Care

दीपामीन (Diphenhydramine): यह एंटीहिस्टामिनिक दवा किडनी को नुकसान पहुंचा सकती है और यूरिन प्रोडक्शन में अस्तव्यस्ति पैदा कर सकती है।

Image Credit: Medical News Today

Next: पुरुषों की कमजोरी कैसे दूर करें: विभिन्न उपाय और घरेलू नुस्खे, क्लिक करके जाने

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।