कौन हैं मैजिशियन सुहानी शाह, जो पहली क्लास के बाद स्कूल नहीं गईं

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Instagram

सुहानी शाह उदयपुर, राजस्थान की रहने वाली ये 33 वर्ष की है और ये पेशे से मशहूर माइंड रीडर और जादूगर हैं।

Image Credit: Instagram

धीरेंद्र शास्त्री के विवादों की वजह से सुहानी शाह इस बात को लेकर चर्चा में आ गई हैं कि वह लोगों के दिमाग को कैसे पढ़ सकती हैं।

Image Credit: Instagram

सुहानी शाह के नाम भारत की पहली महिला जादूगर होने का रिकॉर्ड दर्ज है और उनके वीडियो काफी वायरल होते हैं। 

Image Credit: Instagram

सुहानी ने 5 साल की उम्र में पहली बार जादू का खेल देखा और सात साल की उम्र से जादू को सीखना शुरू कर दिया था।

Image Credit: Instagram

सुहानी शाह ने बचपन में ही पढ़ाई से नाता तोड़कर जादू को सीखा, वह आज 8 हजार से भी ज्यादा स्टेज शो कर चुकी हैं।

Image Credit: Instagram

सुहानी का पहला मैजिक शो 22 अक्तूबर 1997 को अहमदाबाद के "ठाकोर भाई देसाई" हाल में हुआ जब वह सिर्फ 7 साल की थी।

Image Credit: Instagram

सुहानी कहती हैं कि किसी के दिमाग को पढ़ना कोई चमत्कार नहीं एक कला है जो उन्होंने बरसों की मेहनत से सीखी है।

Image Credit: Instagram

सुहानी शाह ने हॉस्पिटल बैग, अनलीश योर हिडेन पावर, वाइज इनफ टू बी फूलिश जैसी प्रसिद्ध पुस्तकें भी लिखी हैं।

Image Credit: Instagram