credit: Getty Images
आज हम लियोनेल मेसी, उनके परिवार, करियर, आय, फुटबॉल टीम, उम्र आदि के बारे में विस्तार से यहां जानेंगे।
credit: Getty Images
Lionel Messi की उम्र 35 वर्ष है, जन्म 24 जून 1987 को अर्जेंटीना के Rosario में हुआ था और उनकी लम्बाई 5 फीट 7 इंच है।
credit: Getty Images
लियोनेल मेसी ने 30 जून 2017 को एंटोनेला रोक्कुजो से शादी की थी, और वर्तमान में उनके 3 बच्चे भी हैं।
credit: Getty Images
2022 में lionel messi की net worth 625 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, भारतीय रुपये में यह 5045 करोड़ होते है।
credit: Getty Images
लियोनेल मेसी की राष्ट्रीय टीम अर्जेंटीना है और वर्तमान में मेसी अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान भी हैं।
credit: Getty Images
लियोनेल मेसी पेरिस सेंट-जर्मेन(PSG) फुटबॉल क्लब से खेलते हैं, जो उन्हें ₹340 करोड़ सालाना फीस देता है।
credit: Getty Images
लियोनेल मेसी अब तक चार फुटबॉल क्लब में खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 591 मैच खेले और 498 गोल किए है।
credit: Getty Images
रोनाल्डो ने 1106 फुटबॉल मैच खेले जिसमें 804 गोल किए जबकि मेसी ने सिर्फ 957 मैचों में 759 गोल किए।
credit: Getty Images
लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने हाल ही में 2022 फीफा विश्व कप जीता है, यह मेसी का अंतिम विश्व कप था
।