तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की कुछ अनोखी बातें

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Sony SAB TV

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक हिंदी धारावाहिक है जिसका प्रसारण सब टीवी पर 28 जुलाई 2008 से हो रहा है। 

Image Credit: SAB TV

असित कुमार मोदी और नीला असित मोदी द्वारा बनाया ये धारावाहिक सबटीवी का सबसे अधिक देखा जाने वाला कार्यक्रम है। 

Image Credit: SAB TV

यह धारावाहिक एक गुजराती साप्ताहिक अखबार के लिए लिखने वाले तारक मेहता के "दुनिया ने ऊंधा चश्मा" पर आधारित है।

Image Credit: SAB TV

धारावाहिक का निर्माण मुख्यत: गोरगांव, मुंबई में ही हुआ है, लेकिन कुछ भाग दिल्ली और गुजरात में भी बनाए गए हैं।

Image Credit: SAB TV

धारावाहिक के कुछ भागों का निमार्ण लंदन, ब्रुसेल्स, पेरिस, हांगकांग जैसी जगहों पर जाकर भी किया गया है।

Image Credit: Instagram

सीरियल "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" ने सब टीवी पर साल 2020 में टेलीकास्ट होने के 3000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं।

Image Credit: SAB TV

शाहरूख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, जैसे कलाकार अपनी फिल्म के प्रचार के लिए इस धारावाहिक में आ चुके हैं।

Image Credit: SAB TV

"तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के पात्रों पर आधारित एनिमेटेड कार्टून सीरीज का प्रसारण चैनल SONI YAY पर होता है।

Image Credit: SAB TV

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे, सोने का भाव जानने के लिंक निचे लिंक पर क्लिक करे। 

Gold Price Today: आज का सोने का भाव जाने (24, 22, 20, 18 कैरेट)

Arrow

NEXT...