आपका Pan Card आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे चेक करे

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Zee News

अगर आप का पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो 31 मार्च 2023 के बाद पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।

Image Credit: News24

आपको बता दें कि इस समय आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक कराने पर पेनाल्टी के तौर पर ₹1000 भी लग रहे हैं।

Image Credit: News18

आपका आधार पैन कार्ड से लिंक है या नही https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ इस वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।

Image Credit: income tax

इस वेबसाइट पर जब आप विजिट करेंगे तो क्विक लिंक्स का ऑप्शन होगा जिसमें आधार लिंक का स्टेटस दिखाई देगा।

Image Credit: income tax

आधार स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें पेन और आधार से जुड़े डिटेल्स दर्ज होंगे।

Image Credit: income tax

इसके बाद view स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं इसकी जानकारी मिल जाएगी।

Image Credit: income tax

अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो इसी वेबसाइट पर लिंक आधार ऑप्शन पर क्लिक करें।

Image Credit: income tax

अब जो डायलॉग बॉक्स ओपन होगा उसमें अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स को दर्ज करें।

Image Credit: income tax

डिटेल्स सबमिट करने के बाद 1000 पेनाल्टी देनी होंगी जिसके बाद आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

Image Credit: income tax

Next: ऑनलाइन ई श्रमिक कार्ड कैसे बनबाए और श्रमिक कार्ड के क्या फायदे है जानने के लिए लिंक पर क्लिक करे  

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।