जाने बच्चों को दिन में कितना दूध पीना चाहिए

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google

शिशुओं के लिए (1 साल तक): शिशु को रोज़ाना 2 से 3 कप दूध पिलाना चाहिए।

Image Credit: Google

इसके आलावा शिशुओं के लिए माँ का दूध सबसे जरूरी होता है, कम से कम 6 महीने तक शिशुओं को माँ का दूध पिलाना चाहिए।

1 से 2 वर्ष के बच्चों के लिए: दिन में दूध की मात्रा 2 से 2.5 कप होनी चाहिए।

Image Credit: Google

2 से 8 वर्ष के बच्चों के लिए: दिन में दूध की मात्रा 2 कप होनी चाहिए।

Image Credit: Google

9 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए: दिन में दूध की मात्रा 3 कप होनी चाहिए।

Image Credit: Google

बच्चों को योग्य आहार भी प्रदान करना चाहिए जो उनके ऊर्जा और पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करता है।

Image Credit: Google

Next: जल्दी वजन बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, क्लिक करके जाने

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।