अब नहीं होगी गर्भपात की चिंता, जानिए गर्भ ठहरने के घरेलू उपाए

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Parents

मेथी दाना गर्भपात से बचने का एक अच्छा घरेलू उपाय हो सकता है इसलिए आप मेथी का सेवन कर सकते हैं।

Image Credit: HerZindagi

दोस्तों रोजाना चुकंदर के रस को पीने से गर्भ ठहरने की संभावना में वृद्धि हो जाती है।

Image Credit: Netmeds.com

अदरक का भी उपयोग गर्भ ठहरने के लिए एक प्राकृतिक उपाय के रूप में किया जा सकता है।

Image Credit: Stylecraze

अश्वगंधा और शतावरी के सेवन से गर्भ के ठहरने के लिए शरीर की प्राकृतिक क्षमताओं को बढ़ाया जा सकता है।

Image Credit: Healthmug

सुबह की धूप में बैठना और सूर्योदय के समय योग करना गर्भ ठहरने के लिए मददगार साबित होता है।

Image Credit: Yogahub

पपीता गर्भपात के खतरे को कम करने में मदद करता है और गर्भ ठहरने की संभावना को बढ़ाता है।

Image Credit: Amazon.in

विटामिन C की गोलियां गर्भपात के खतरों को कम करने में सहायक होती हैं, आंवला में मौजूद विटामिन C गर्भपात से बचने के लिए एक प्राकृतिक उपाय है।

Image Credit: ConsumerLab.com

गर्म पानी में निम्बू और शहद मिलाकर पीने से गर्भ ठहरने की संभावना में सुधार हो सकता है।

Image Credit: Stylecraze

चाय पीने के बजाय अगर आप बादाम का दूध पिए तो इससे गर्भ ठहरने की संभावना बढ़ सकती है।

Image Credit: Milkmaid