पेट की समस्याओं से पाएं छुटकारा घरेलू उपचार और टिप्स

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Patrika

ज्यादातर लोग खाने पीने के शौकीन होते है जिसके चलते वे तरह तरह का खाना खा लेते है और पेट की समस्याओं से जूझते है।

Image Credit: Healthy Nuskhe

पेट की समस्या से छुटकरा पाने के लिए आप घरेलू उपाय आजमाने चाहिए, घरेलू उपचार दवाइयों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होते है।

Image Credit: Nari - Punjab Kesari

हमे शरीर में पानी की सही मात्रा बनाए रखनी चाहिए, इसके लिए समय समय पर पानी पीते रहे।

Image Credit: Isha Foundation

अदरक की चाय या पानी में अदरक उबालकर पीने से तरह तरह की पेट से जुड़ी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। 

Image Credit: Navbharat Times

खाने के लिए आसानी से पचने वाले लाइट भोजन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

Image Credit: MensXP

एलोवेरा का जूस पेट की समस्याओं के साथ साथ शरीर को बहुत से अन्य फायदे भी पहुंचता है।

Image Credit: Onlymyhealth

निंबु पानी या पुदीने का जूस ज्यादा खाना खाने या अपच से होने वाली पेट की समस्याओं के लिए फायदेमंद है।

Image Credit: India.com

नारियल पानी में बहुत से इलेक्ट्रोलाइट होते है जो अलग अलग प्रकार की पेट की समस्याओं को ठीक कर सकते है।