इन चीजों से करे घर में ही कैल्शियम की पूर्ति

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: OstroVit

दूध और दूध से बने उत्पादन जैसे दही, पनीर, और छाछ का सेवन करें। ये सभी कैल्शियम से अच्छे स्रोत होते हैं।

Image Credit: Navbharat Times

बादाम, अखरोट, और छोटे बीज जैसे तिल और चिया को अपने आहार में शामिल करें। ये सभी कैल्शियम से भरपूर होते हैं।

Image Credit: Shopcluses

राजमा, लोबिया, और मूंग की दाल जैसे अनाज के दालों का उपयोग करें। ये भी उच्च कैल्शियम स्रोत होते हैं।

Image Credit: Amazon.in

सेसम सीड्स और पालक जैसे पत्तेदार सब्जियां खाएं। इनमें भी कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है।

Image Credit: Archanas Kitchen

घर पर ताजा नारंगी और संतरे का रस पीने का समय निकालें। ये फल अच्छे कैल्शियम स्रोत होते हैं।

Image Credit: Lokmat News Hindi

रातों को ताजा हवा में घूमने का अभ्यास करें। यह विटामिन डी की संश्लेषण में मदद करेगा, जो कैल्शियम की सही अवशोषण में मदद करता है।

Image Credit: Crushpixel

खजूर, काजू, और खुबानी जैसे सूखे मेवे भी कैल्शियम से भरपूर होते हैं। इन्हें आपके स्नैक टाइम में शामिल करें।

Image Credit: Picxy

कैल्शियम संपन्न तिल के लड्डू, पनीर के बने बर्फी, और ग्रीन वेजिटेबल्स के साथ बने स्वादिष्ट सब्जी पकवान का सेवन करें। इनमे आपको कैल्शियम मिलेगा और स्वाद भी आएगा।

Image Credit: India TV Hindi

Next: पुरुषों की कमजोरी कैसे दूर करें: विभिन्न उपाय और घरेलू नुस्खे, क्लिक करके जाने

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।