credit: Getty Images
यहां हम 2022 फीफा विश्व कप के बारे में जानकारी शेयर करेंगे और आपको बतयेंगे के यह वर्ल्ड कप कब और कहा हो रहा है।
credit: Getty Images
2022 फीफा विश्व कप कतर में हो रहा है, कतर ने फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए काफी खर्च किया है और भारत में इसे Jio Cinema पर फ्री में देख सकते है।
credit: Getty Images
2022 फीफा विश्व कप में कुल 64 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से 48 लीग मैच होंगे, सभी टीमें आपस में मैच खेलकर क्वालिफाई करेंगी।
credit: Getty Images
इन 64 मैचों में से 48 लीग मैच खेले जाएंगे और शीर्ष 16 विजेता टीमें राउंड मैच के लिए क्वालीफाई करेंगी।
credit: Getty Images
इन सभी लीग मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली शीर्ष 16 टीमें तीन से सात दिसंबर तक राउंड मैच खेलेंगी।
credit: Getty Images
राउंड मैच जीतने वाली सभी 8 टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी फिर उनके ब
ीच 9 से 11 दिसंबर तक क्वार्टर फाइनल मैच होंगे।
credit: Getty Images
क्वार्टर फाइनल जीतने वाली 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, और 14-15 दि
संबर को सेमीफाइनल खेलेंगी।
credit: Getty Images
2022 फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों के बीच 17 दि
संबर को तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेला जाएगा।
credit: Getty Images
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला सेमीफइनल की विजेता दोनों टीमों के बीच र
विवार, 18 दिसंबर को होगा।