ज्यादा नींद आना किस बीमारी के लक्षण है, अभी जाने कहि देर न हो जाये

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google

आज के समय मैं ज्यादा नीद आना एक आम समस्या है, हालाकि ज्यादा नीद आना कुछ खतरनाक बीमारियों का कारण भी हो सकता है।

अगर आप समय से सोते है और पूरी नीद लेते है, फिर भी आपको ज्यादा नीद आती है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है।

नार्कोलेप्सी एक ऐसी बीमारी मैं जिसमे ज्यादा नीद आने के साथ साथ चक्कर आने, और थकान जैसे लक्षण दिखाई देते है।

आज के समय मैं डिप्रेशन एक आम बीमारी बन चुकी है, डिप्रेशन के चलते ही ज्यादातर लोग ज्यादा नीद आने जैसे लक्षण भी महसूस करते है।

स्लीप एपनिया यह एक ऐसी बीमारी मैं जिसमे कुछ समय के लिए सांस रुकती और फिर शुरू हो जाती है, यह बीमारी होने पर भी ज्यादा नीद आती है।

पैर हिलाने की बीमारी - यह एक रेअर बीमारी है, जिसके कारण आसानी से नीद नही आती और नीद आने पर भी आपके पैर हिलते है, ज्यादा नीद आना भी इस बीमारी का संकेत हो सकता है।

अक्सर लोग बैचेनी और अनिद्रा जैसी बीमारियों की गिरफ्त मैं होते है जिसके कारण उन्हें ज्यादा नीद आती है।