परफेक्ट फिगर पाने के लिए खाएं ये सुपरफूड्स

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google

अनाज - परफेक्ट फिगर पाने के लिए आप साबुत अनाज को अपनी डाइट में इस्तेमाल करें, इससे आपको काफी लाभ होगा।

Image Credit: Jagran

पपीता  - पपीता और तरबूज जैसे ज्यादा पानी वाले फल खाने से शरीर में पानी की कमी पूरी होने के साथ फिगर भी मेंटेन रहता है।

Image Credit: Jagran

दूध - शरीर को स्वस्थ और फिगर को परफेक्ट बनाने के लिए दूध बेहतर और लाभकारी ऑप्शन है, इसमें प्रोटीन और कई पोषक तत्व हैं।

अंडा - अगर आप अंडे का सेवन करें तो इससे आपका वजन और फिगर दोनों की अच्छी तरह से मेंटेन रहेंगे।

Image Credit: Google

सब्जियां - हरी पत्तेदार सब्जियां खाने से शरीर तो स्वस्थ होता ही है, इसके साथ ही फिगर भी मेंटेन होता है।

Image Credit: Google

मछली - अपनी डाइट में मछली शामिल करके भी आप फिगर मेंटेन कर सकती हैं, इससे काफी प्रोटीन होती है।

Image Credit: Google

ओट्स - फाइबर, अमीनो और फाइबर से युक्त ओट्स खाने से शरीर परफेक्ट शेप में आने के साथ स्वस्थ भी रहता है।

Image Credit: Google

विटामित सी - इसके साथ ही विटामिन सी युक्त फल आदि खाने से भी फिगर परफेक्ट शेप में आने के साथ साथ बॉडी रोग मुक्त रहती है।

Image Credit: Google