बिन मौसम बरसात के कारण बढ़ गया फ्लू का रिस्क, बचने के लिए ये करे

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: ABP News

भारत में अलग अलग तरह के मौसम देखने को मिलते है जिसके कारण अक्सर बिन मौसम बरसात भी हो जाती है।

Image Credit: Navbharat Times

बिन मौसम होने वाली बरसात के कारण बहुत सी बीमारियां भी फैलती है, जिनमे से एक फ्लू भी है।

Image Credit: Healthunbox

वैसे तो फ्लू एक आम बीमारी है हालाकि आपको इस बीमारी से बचने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

Image Credit: Onlymyhealth

बरसात में अक्सर हम गीले पैरों से घर में घूमते है, इसके कारण भी फ्लू होने का खतरा पैदा होता है, ऐसा करने से बचें।

Image Credit: Boldsky Hindi

पीने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल करे साथ ही पानी को उबाल कर पीने से आप सभी बीमारियों से बच सकते है।

Image Credit: NDTV.in

गीले कपड़े बिलकुल न पहनें साथ ही घर के अंदर साफ सफाई पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दे।

Image Credit: myUpchar

खांसते और छींकते समय मुंह पर हाथ या रुमाल रखें, इस से आप और लोगों को भी बचा सकते है।

Image Credit: www.jagran.com

एक्सरसाइज करने से आप तंदुरुस्त रहते है, इस से भी फ्लू के बचाव में मदद मिलती है।

Image Credit: Hindustan

Next: पुरुषों की कमजोरी कैसे दूर करें: विभिन्न उपाय और घरेलू नुस्खे, क्लिक करके जाने

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।