रोजाना करें ये आसन, नहीं रहेगी पाचन की टेंशन
By Yash Choudhary
www.hindimesikho.in
Image Credit: Google
बदलते खान पान के बीच पाचन की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन आप कुछ सिंपल आसन से इससे छुटकारा पा सकते हैं।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
पवनमुक्तासन - जमीन पर लेटकर पैरों को फैलाकर और एड़ियों को छूते हुए योग करने से पाचन क्रिया मजबूत होती है।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
त्रिकोंणासन - सीधे खड़े होकर दोनों पैरों में जगह बनाकर बाएं हाथ से दाएं पैर के अंगूठे और ठीक वैसा ही दाएं हाथ से बाएं पैर के अंगूठे को छुएं।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
बालासन - पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए इस आसन में एड़ी पर बैठकर आगे की तरफ झुककर अपने सीने को जांघों तक ले जाएं।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
पश्चिमोत्तानासन - इस आसन में बैठकर दोनों पैरों को सीध में खोलकर रखकर दोनों हाथों से पैरों के अंगूठे को पकड़ लें।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
इसके साथ ही इसमें ध्यान रहे कि माथा घुटनों से लगा हो और दोनों कोहनियां जमीन पर लगी हों, इससे पाचन क्रिया मजबूत होगी।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
अर्ध मत्स्येन्द्रासन - इस योग में आधी रीढ़ की हड्डी को मोड़कर बैठने से पाचन क्रिया में बेहद सुधार होता है।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।
NEXT:
बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता के क्यों दीवाना है इतने लोग और जेठालाल
Click Here