खाते हैं तंदूरी रोटी तो हो जाएं सावधान हो सकते है ये नुकसान

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Cook With Manali

तंदूरी रोटी बनाने के लिए उच्च तापमान का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इसके विटामिन और पोषक तत्वों नस्ट हो जाते है।

Image Credit: BetterButter

तंदूरी रोटी में अधिक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है, जो वजन बढ़ाने का कारण बन सकता है।

Image Credit: WishkAffair

इसमें प्रोटीन की कमी होती है, जिसके कारण यह आपको भोजन के लिए पूर्ण आहार नहीं प्रदान करती है।

Image Credit: Times Food

तंदूरी रोटी में आमतौर पर मैदा का इस्तेमाल होता है, जो आपके पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है और पेट में गैस और एसिडिटी का कारण बनता है।

Image Credit: IndiaMART

इसमें अधिक मात्रा में नमक होता है, जो उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी समस्याएं और उच्च आयरन स्तर की समस्याओं का कारण बन सकता है।

Image Credit: ABP News

तंदूरी रोटी को ज्यादा समय तक पकाने से उसमें एक कैरिनोजेनिक यूरेन बन सकता है, जो कैंसर के विकास के लिए खतरनाक हो सकता है।

Image Credit: RuchishKitchen

ध्यान दें कि तंदूरी रोटी का नियमित और अधिक मात्रा में सेवन किया जाए तो ये नुकसान दायक हैं। इसलिए सेवन से पहले मात्रा का ध्यान रखे।

Image Credit: Times Food

Next: पुरुषों की कमजोरी कैसे दूर करें: विभिन्न उपाय और घरेलू नुस्खे, क्लिक करके जाने

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।