By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Stylecraze
अधिक मात्रा में जीरा पानी पीने से पेट में तकलीफ, उलटी या अपच जैसी पाचन समस्याएं हो सकती हैं।
Image Credit: Navbharat Times
जीरे के पानी में मौजूद तत्व आपके रक्त को खराब कर सकता हैं, जिससे रक्त के थक्के जमने की समस्या या रक्तचाप की समस्या हो सकती है।
Image Credit: patrika
यदि आपको जीरा पानी से एलर्जी होती है, तो इसका सेवन करने से आपको त्वचा पर खुजली, चकत्ते या त्वचा की रेशेदारी की समस्या हो सकती है।
Image Credit: Navbharat Times
जीरा पानी में मौजूद कैफीन के कारण आपको अनिद्रा की समस्या हो सकती है, जो आपके नींद की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती है।
Image Credit: topic VTV Gujrati
यदि आपको शरीर के किसी अंग में सूजन, लालिमा या तकलीफ होती है, तो जीरा पानी का सेवन करने से यह समस्या बढ़ सकती है।
Image Credit: Patrika
अत्यधिक जीरा पानी पीने से आपकी त्वचा सूखी और तैलीय हो सकती है, जिससे त्वचा की सुरक्षा की क्षमता कम हो सकती है।
Image Credit: News18 Hindi
जीरा पानी में मौजूद तत्व कार्यात्मक तत्वों के संपर्क में आकर अनुचित प्रतिक्रिया पैदा कर सकते हैं, जिससे त्वचा, नक का रोग या अन्य एलर्जी संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
Image Credit: lybrate
यदि आपको शीघ्र संक्रमण की समस्या होती है, तो जीरा पानी का सेवन करने से इसके प्रभाव को बढ़ा सकता है और संक्रमण को बढ़ा सकता है।