डायबिटीज और उसके प्रबंधन के तरीके

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: The Japan Times

अदरक का उपयोग रोजाना किया जाए तो यह मधुमेह के प्रबंधन में सहायक हो सकता है। अदरक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर के इंसुलिन के स्तर को संतुलित रखने में मदद करते हैं।

Image Credit: Stylecraze

छाछ में भरपूर मात्रा में पाया जाने वाला विटामिन डी दिनभर शरीर को शक्ति देता है और मधुमेह के नियंत्रण में मदद करता है। सुबह की छाछ पीने से इसके फायदे बढ़ जाते हैं।

Image Credit: Food Trails

खुबानी और खजूर को एक साथ खाने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है, ये दोनों फल मधुमेह के प्रबंधन में मदद करते हैं।

Image Credit: Lazy Soppy

ध्यान करने वाला व्यक्ति मधुमेह को कण्ट्रोल कर सकता है। नियमित ध्यान अभ्यास स्वस्थ लाभ प्रदान करता है, जैसे रक्तचाप नियंत्रण, अतिरिक्त वजन कम करना और पाचन को बढ़ावा देना।

Image Credit: Sadhguru

गाजर, चुकंदर, और करेले का रस मधुमेह के प्रबंधन में मदद कर सकता है और खून में शुगर का स्तर नियंत्रित करता है।

Image Credit: Patrika News

लहसुन मधुमेह के प्रबंधन में मदद करता है, क्योंकि इसमें मौजूद एलिसिन क्षमता होती है, जो रक्त में शुगर के स्तर को कम करने में मदद करती है।

Image Credit: Times of India

कद्दू के बीज मधुमेह प्रबंधन में मदद करते हैं। इनमें मौजूद गुणकारी पदार्थ शरीर के इंसुलिन के उत्पादन को संचालित करने में मदद करते हैं।

Image Credit: JariBoti

हरे प्याज का रस मधुमेह के लिए लाभदायक होता है। यह प्याज में मौजूद अलीन क्षमता को बढ़ावा देता है, जो खून में शुगर का स्तर कम करने में मदद करती है।

Image Credit: Hindustan

Next: पुरुषों की कमजोरी कैसे दूर करें: विभिन्न उपाय और घरेलू नुस्खे, क्लिक करके जाने

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।