पाकिस्तान में रहे जासूस बनकर इसलिए देश को नाज़ है

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google

देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को आज देश का हर एक नागरिक भली भांति जनता है।

Image Credit: Telegraph

भारत के जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल कई देशों में भारतीय जासूस बनकर रहे हैं।

Image Credit: ANI News

अजित डोभाल ने भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी करीब 7 साल तक रहकर भारत के लिए जासूसी की।

Image Credit: Outlook

अजित डोभाल ने पाकिस्तान में 7 साल तक एक मुस्लिम की तरह रहकर भारत के लिए जासूसी की।

Image Credit: Adda247

इस दौरान अजित डोभाल ने पाकिस्तान से इन 7 सालों में भारत के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां निकालीं।

Image Credit: Getty Images

अजित डोभाल जब पाकिस्तान में भारतीय जासूस बनकर करीब 7 साल रहे, तो पाकिस्तानी एजेंसियों को भी कानों कान खबर नहीं लगी।

Image Credit: Getty Images

यही कारण है कि पाकिस्तान की तमाम एजेंसियां और बड़े अधिकारी आज भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का लोहा मानते हैं।

Image Credit: Getty Images

बता दें कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में खाली पड़े NSA के पद पर अजित डोभाल को तैनात किया गया।

Image Credit: Eat My News