250 साल बाद कैसे खेला जाएगा क्रिकेट, AI ने बनाई फ्यूचर की तस्वीर

Image Credit: Getty Images | By Yash Choudhary

दोस्तों 250 साल बाद किकेट का खेल बहुत रोमांचक होगा, AI यानि Artificial intelligence ने इसकी तस्वीर बनाई है।

Image Credit: Getty

250 साल बाद क्रिकेट के खेल में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी और भी बहतर हो जयगी।

Image Credit: Getty Images

क्रिकेट के नियम और सख्त होंगे, लोग 3D में क्रिकेट देख सकेंगे और खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया बहुत सख्त हो जाएगी।

Image Credit: Getty

250 साल बाद क्रिकेट का मैदान और बड़ा होगा, उस वक्त बाउंड्री 90 से 100 मीटर की होंगी।

Image Credit: Google

खिलाडिय़ों की ड्रेस काफी एडवांस होगी जिससे उन्हें कम से कम चोट लगेगी और वे बिना थके लंबे समय तक खेल सकेंगे।

Image Credit: Getty

250 साल बाद क्रिकेट में मैदान पर कोई अंपायर नहीं होगा, सारे फैसले AI और रोबोट लेंगे।

Image Credit: Google

250 साल बाद क्रिकेट में मैदान चारो तरफ से बंद हुआ करेंगे जिससे उनमे खराब मौसम में भी मैच हो सकेंगे।

Image Credit: Austadiums

दोस्तों 250 साल बाद क्रिकेट में सिर्फ 10 और 20 ओवर के मैच होंगे, टेस्ट और वनडे मैच नहीं होंगे।

Image Credit: Getty

Next: जानिए आईपीएल 2023 में किन तेज गेंदबाजों का दिखेगा जलवा, जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे 

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।